संहारक और पालनहार दोनों विराजते हैं एक साथ, अद्भुत है पटना का यह मंदिर

Famous Temple: भारत में कुछ ऐसे मंदिर हैं, जिनका इतिहास कई युगों पुराना है. ऐसा ही एक मंदिर बिहार के पटना के सोनपुर में स्थित है. यहां पर स्वयं जगत के पालनहार भगवान विष्णु और संहारक भगवान शंकर विराजमान हैं. इसी कारण इस मंदिर को हरिहरनाथ मंदिर कहा जाता है. यहां पर हरि और हर दोनों की विराजित हैं. 

Mohit Tiwari

Famous Temple: भारत में कुछ ऐसे मंदिर हैं, जिनका इतिहास कई युगों पुराना है. ऐसा ही एक मंदिर बिहार के पटना के सोनपुर में स्थित है. यहां पर स्वयं जगत के पालनहार भगवान विष्णु और संहारक भगवान शंकर विराजमान हैं. इसी कारण इस मंदिर को हरिहरनाथ मंदिर कहा जाता है. यहां पर हरि और हर दोनों की विराजित हैं. 

कार्तिक माह में यहां पर मेला लगता है, जो पूरी दुनिया में सोनपुर के मेला नाम से प्रसिद्ध है. यह शैव और वैष्णव संप्रदाय के लोगों का संधि स्थल है. यहां पर विदेशी सैलानियों का भी तांता लगा रहता है. इस मंदिर का एक इतिहास यह भी है कि महर्षि विश्वामित्र के साथ जब भगवान श्रीराम जनकपुर जा रहे थे तो उन्होंने इस स्थान पर रुककर हरिहरनाथ की स्थापना की थी. 

इस मंदिर की एक कथा द्वापरयुग की भी है. द्वापरयुग में भगवान श्रीहरिविष्णु के अनन्य भक्त हाथी का पैर एक मगरमच्छ ने पकड़ लिया था तब गज ने भगवान विष्णु को पुकारा था. इस पर भगवान विष्णु के स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र चलाकर हाथी की जान बचाई थी.सावन के महीने में हरिहरनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती है और यहां पर दर्शन करके लोग धन्य होते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.