सावन का पहला सोमवार आज, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का ताता

Sawan Somwar 2024: आज यानी 22 जुलाई को सावन का महीना शुरू हो गया है. यह महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत रखने से सभी मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ घर और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए मंदिर में पहुंच रहे लोगों के कई वीडियो भी सामने आई है.

India Daily Live
 

Sawan Somwar 2024: भगवान शिव के भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. हिंदू धर्म में सावन शुभ महीनों में से एक है. सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना को समर्पित है. सावन महीने में सोमवार के दिन पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं, सावन के महीने में ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी विश्वनाथ, बाबा वैद्यनाथ और उज्जैन महाकाल के दर्शन और पूजा का बहुत बड़ा महत्व है.

ऐसे में सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के लाखों भक्त वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए मंदिर में पहुंच रहे लोगों के कई वीडियो भी सामने आए हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने की वजह से और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का कड़े इंतजाम किए गए हैं. सावन के सोमवार को पूजा करने से भक्तों के ऊपर भगवान शिव की कृपा बरसती है. ऐसा कहा जाता है सावन सोमवार को व्रत रखने से घर और जीवन में  सुख-समृद्धि का वास होता है.