देशभर के कई इलाकों में कल मॉनसून पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मानसून में नया पैटर्न दिख रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तेजी से यह पहुंचा है. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को गुजरात राजस्थान हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों व पश्चिम हिमाचल क्षेत्र में भी पहुंच गया. गुजरात राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाके बचे हुए हैं जहां अभी मानसून नहीं पहुंचा है.
https://youtu.be/SkhjCcO4Glw