Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्योहार बेहद शुभ माना जाता है. यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित किया गया है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के सभी भक्त व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन व्रत और पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है.
ऐसे में आप महाशिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद सच्चे मन से शिव जी की विधिपूर्ण पूजा करें. पूजा करने के दौरान भोलेनाथ को बिल्व पत्र, धतूरा, लस्सी और सफेद चंदन अर्पित करें. पूजा खत्म होने के बाद शिव जी के कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि कुछ मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. चलिए इस वीडियो में जानते हैं कुछ मंत्रों के बारे में.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.