menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: अब डिजिटल होगा सबसे बड़ा धार्मिक मेला, AI चैटबॉट से मिलेगी महाकुंभ की सभी जानकारी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इस बार महाकुंभ को भव्य, दिव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ इसे डिजिटल रूप देने की पूरी कोशिश कर रही है.

AI चैटबॉट की सुविधा

महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की मदद के लिए यूपी सरकार ने एक खास 'कुम्भ सहायक ऐप’ लॉन्च किया है. यह ऐप AI तकनीक से युक्त है और श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी देने में मदद करेगा. इस ऐप के जरिए आप महाकुंभ के इतिहास, परंपराएं, स्नान घाटों की जानकारी और प्रयागराज के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा, मेले में किसी भी सहायता के लिए यह ऐप आपके साथ रहेगा.

ऐसे करें इस्तेमाल  

  • लिंक पर जाएं [chatbot.kumbh.up.gov.in](http://chatbot.kumbh.up.gov.in)  
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और अपने नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें
  • फिर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें.
  • अब चैटबॉट का इस्तेमाल कर महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी पाएं.