Lord Shiva Puja: भोलेनाथ की ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी!
सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. भगवान शिव की पूजा बहुत सरल है, और वे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं. खास बात ये है कि शिव जी सिर्फ एक लोटा जल और सच्ची भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं.
How To Please Lord Shiva: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. भगवान शिव की पूजा बहुत सरल है, और वे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं. खास बात ये है कि शिव जी सिर्फ एक लोटा जल और सच्ची भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं.
तो चलिए जानते हैं, वो खास उपाय जो शिव जी की पूजा में शामिल करने से आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो सकती हैं:
- घी से अभिषेक: अगर आप धन में वृद्धि और लंबी उम्र चाहते हैं, तो सोमवार को शिवलिंग पर गाय के घी से अभिषेक करें. इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
- चंदन से अभिषेक: महादेव की कृपा पाने के लिए चंदन से शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
- गन्ने के रस से पूजा: अगर आप शीघ्र विवाह और समृद्धि की चाह रखते हैं, तो गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. यह उपाय जल्दी शुभ फल देने वाला है.
- अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध और बेलपत्र से पूजा: सोमवार को इन सामग्रियों से शिव जी की पूजा करें, इससे भगवान शिव का आशीर्वाद जल्दी मिलता है.
शिव रक्षा स्त्रोत और दान: धन संबंधी समस्या दूर करने के लिए सोमवार को शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. साथ ही कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करें, इससे धन-धान्य की प्राप्ति होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.