शिवरात्रि पर निकली कांवड़ियों की टोली, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
देशभर में अलग-अलग स्थानों पर शिवालयों में कांवड़िए पहुंच रहे हैं. हर तरफ हर हर महादेव और बम बम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई.
शिवारात्रि के दिन सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगी हुई है. शुक्रवार को सावन शिवरात्रि का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सावन का हर दिन महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में सावन शिवरात्रि तो अपने आप में ही एक खास दिन है. यह भगवान शिव को समर्पित है.
आज देशभर में अलग-अलग स्थानों पर शिवालयों में कांवड़िए पहुंच रहे हैं. हर तरफ हर हर महादेव और बम बम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. हरिद्वार, अयोध्या और प्रयागराज समेत कई जगहों से सावन शिवरात्रि पर्व के वीडियो सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सावन शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने सरयू नदी में पवित्र स्नान किया.
शिवरात्रि पर राजधानी के तमाम शिव मंदिरों व शिविरों में बृहस्पतिवार को काफी रौनक रही। कई जगह कांवड़ियों को करीब एक किलोमीटर दूर से ढोल बाजे के साथ मंदिरों और शिविर तक लाया गया। सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों का लगा तांता लगा हुआ है.