Zomato: हम सबको पता है कि भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा वेजिटेरियन रहते हैं. इस को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने प्योर वेज कस्टमर्स के लिए 'प्योर वेज मोड' (Pure Veg Mode) और प्योर वेज फ्लीट (Pure Veg Fleet) सुविधा शुरू की है.
India has the largest percentage of vegetarians in the world, and one of the most important feedback we’ve gotten from them is that they are very particular about how their food is cooked, and how their food is handled.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 19, 2024
प्योर वेज मोड में उन्हीं रेस्टोरेंट्स को शामिल किया जाएगा जो सिर्फ प्योर वेज है. इसमें उन रेस्टोरेंट्स को नहीं शामिल किया जाएगा जो नॉन वेज सर्व करते हैं.
वहीं प्योर वेज फ्लीट जोमैटो के वो डिलीवरी बॉय होंगे जो सिर्फ प्योर वेज ऑर्डर को कस्टमर तक पहुंचाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि जिन रेस्टोरेंट्स में वेज और नॉन वेज बनता है उसका ऑर्डर वेज फ्लीट बॉक्स में नहीं डाला जाएगा. प्योर वेज का मतलब प्योर वेज.
अगर आप भी 100% प्योर वेज खाना पसंद करते हैं वो भी ऐसे रेस्टोरेंट्स से जो सिर्फ प्योर वेज ही बनाता है तो समझ लीजिए जोमैटो आपकी इसी समस्या को सॉल्व करने के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है. जोमैटो की नई सर्विस अगले सप्ताह से पूरे भारत में शुरू हो जाएगी.
स्टॉफ ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में 2020 में 276 मिलियन वेजिटेरियन थे.