YouTube Ad Free: यूट्यूब देखते समय बहुत सारे Ads आते हैं. लगातार ऐड आने के बाद वीडियो देखने का मज़ा किरकिरा हो जाता है. अगर आप भी यूट्यूब पर आ रहे बार बार के ऐड से परेशान हैं और आपको यूट्यूब प्रीमियम के फीचर्स का आनंद बिना पैसे दिए लेना है और ऐड फ्री वीडियोज का लुत्फ उठाना है तो आप हमारी इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो कैसे कर सकते हैं यूट्यूब प्रीमियम की सर्विस हैक चलिए जानते हैं....
सबसे पहले अपने लैपटॉप या अपने कंप्यूटर सिस्टम पर गूगल क्रोम का ब्राउजर खोलिए. ब्राउजर के टॉप राइट बार पर बने ओवरफ्लो menu जो की 3 डॉट्स की शक्ल में नजर आते हैं उस पर क्लिक करें.
यहां कई सारे ऑप्शंस नजर आएंगे पर आपको एक्सटेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर दो विकल्प खुलेंगे जिसमें आपको क्रोम वेब स्टोर पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको क्रोम वेबस्टोर का सर्च बार दिखेगा उस पर जाकर आपको ऐड ब्लाकर को सर्च करना हैं. फिर कोई भी अच्छे रिव्यू वाले ऐड ब्लाकर को सेलेक्ट कर के ऐड टू क्रोम कर लें. यह कुछ सेकंड्स में एड हो जायेगा जिसके बाद आप यूट्यूब खोलकर एड फ्री विडियोज का आनंद ले सकते हैं.
मोबाइल डिवाइस के लिए आप प्लेस्टोर पर जाकर एडब्लॉकर का एप डाउनलोड कीजिए और यूट्यूब एप से एड फ्री विडियोज का आनंद लीजिए.
तो हैं ना ये एकदम आसान और फायदेमंद ट्रिक तो इंतजार किस बात का आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल कर ऐड फ्री वीडियोस देख सकते हैं वो भी बिना यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए.