Year Ender 2023: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है. अगले महीने से नया साल लग जाएगा. इस साल की यादें इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगी. खेल, फिल्में, सामाजिक कार्य अनेकों आयोजन सब इतिहास बन गया है. ये इतिहास साल 2023 के नाम से जाना जाएगा. इस साल शादियां भी खूब हुईं. इतनी की पानी की तरह पैसा बहाया गया. अगर आम इंसान को उसका 10 फीसदी हिस्सा भी मिल जाए तो उसका जीवन कट जाएगा.
आइए इस साल हुई बड़ी शादियां और उन पर खर्च हुए करोड़ों रुपए के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. हम इस लेख में उन तीन शादियों की चर्चा करेंगे जो इस साल चर्चा का विषय रही.
पहले नंबर पर जो शादी है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई वो शादी पेरिस में हुई. इसमें लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए. ये शादी अमेरिका की टेक्सास की रहने वाली 26 साल की एंटरप्रेन्योर मैडेलाइन ब्रॉकवे की थी. उनके पिता बड़े कारोबारी हैं. बेटी की शादी में सीईओ पिता बॉब ब्रॉकवे ने पानी की तरह पैसा बहाया.
इस साल कई फिल्मों सितारों ने भी शादी रचाई. लेकिन जो शादी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही वो थी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी. इनकी शादी के चर्चे पूरे देश में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी में लगभग 6 करोड़ रुपए का खर्च आया था. राजस्थान के जैसलमेर में इसी साल 7 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी संपन्न हुई.
इस साल भारत में सबसे ज्यादा चर्चित शादी आम आदमी पार्टी के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की थी. दूल्हा राजनीति में और दुल्हन सिनेमा करती है. इनकी भी शादी में करोड़ों रुपए का खर्चा आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी में 8 से 10 करोड़ रुपए का खर्च आया था. राजस्थान के उदयपुर के महल में 24 सितंबर 2023 को दोनों की शादी हुई थी.