फोन बिक्री के मामले में Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिक गए इस फोन के 30 लाख यूनिट
Xiaomi: शाओमी ने फोन बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस कंपनी के एक फोन की 30 लाख यूनिट अब तक बिक चुकी हैं.
Xiaomi: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने फोन बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. मिडिल क्लास लोगों में एमआई के स्मार्टफोन बहुत ही प्रचलित हैं. रेडमी के Redmi 12 5G स्मार्टफोन की 3 मिलियन यूनिट बिक चुकी है. यानी इस फोन की 30 लाख यूनिट बाजार में बिक चुकी हैं. इस फोन को कंपनी ने 4 अगस्त 2023 को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस फोन की डिमांड सबसे अधिक है. 5जी कनेक्टिविटी के साथ यह फोन आम यूजर्स के बजट में है.
क्या है इस फोन की कीमत
रेडमी के Redmi 12 5G की 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन 10,999 रुपए का बिक रहा है. वहीं, अगर हम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है.
रेडमी के Redmi 12 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ Mi.com, Mi Home और Mi स्टूडियो के अलावा अथॉराइज्ड रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं.
Redmi 12 5G की खासियत
आपको बता दें कि Redmi 12 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.79 इंच फुल एचडी प्लस के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 सपोर्ट के साथ आता है.
यह LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही UFS 2.2 सपोर्ट भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन में 1 टीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट भी दिया गया है.
Redmi 12 5G एंड्रॉयड 13 पर आधारित है. कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा 50MP का मेन और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है. वहीं, फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर है. अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है.
यह भी पढ़ें- Google अपने प्रॉफिट का 36 प्रतिशत हिस्सा Apple को क्यों देता हैं, जानें क्या है इसके पीछे की वजह