menu-icon
India Daily

गुड़ न्यूज़! अब UPI के जरिये निकाल सकेंगे PF का पैसा, यहां जानें कब से शुरू होगी ये स्कीम?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जिससे उसके सदस्य UPI के जरिय अपना PF का पैसा निकाल सकेंगे. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
withdraw PF money through UPI
Courtesy: x

EPFO WITHDRAWAL USING UPI APP: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जिससे उसके सदस्य UPI के जरिय अपना PF का पैसा निकाल सकेंगे. 

जल्द ही ईपीएफ ग्राहक पेटीएम, गूगल पे और फोनपे जैसे ऐप का उपयोग करके अपनी धनराशि सीधे बैंक खातों में प्राप्त कर पाएंगे. 

इस साल मई या जून तक लागू होने की संभावना

रिपोर्ट के अनुसार, UPI के माध्यम से EPFO ​​निकासी सुविधा इस साल मई या जून तक लागू होने की संभावना है. UPI एकीकरण के साथ, PF का पैसा निकालना तेज़ और आसान हो जाएगा, जिससे अनगिनत EPFO ​​सदस्यों को लाभ होगा. 

UPI के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने के चरण

अभी तक UPI के ज़रिए PF निकालने का विकल्प उपलब्ध नहीं है. EPFO ​​द्वारा इस बारे में आधिकारिक अपडेट जारी किए जाने के बाद ज़्यादा जानकारी उपलब्ध करेगा. 

यहां यह बताया गया है कि इसके लॉन्च होने पर, EPFO मेंबर अपने पसंदीदा UPI ऐप का उपयोग करके आसानी से अपना धन निकाल सकेंगे. 

KYC की होगी जरूरत 

अपने PF खाते से का पैसा निकालने के लिए, ईपीएफ खाते के लिए अपने ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसमें आपके आधार, पैन और बैंक खाते के विवरण को लिंक किया जाएगा. 

EPF निकासी के लिए UPI एकीकरण के लाभ

UPI के जरिये से EPF निकासी से दावा प्रक्रिया कुछ घंटों या मिनटों में पूरी हो सकती है, जबकि इस समय इसे पूरा करने में 2-3 दिन लग जाते हैं. 

जिस प्रकार UPI भुगतान ने लेन-देन को सरल बना दिया है, उसी प्रकार इस सुविधा के आने से EPFO सदस्यों के लिए अपनी बचत राशि को आसानी से निकालने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. 

इसके अलावा, UPI निकासी से दावा अस्वीकृति में कमी आ सकती है और पारदर्शिता बढ़ सकती है, जिससे एक सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित हो सकती है.