विप्रो फाउंडर अजीम प्रेमजी ने इन 2 लोगों को कर दिया मालामाल! गिफ्ट कर दिए 500 करोड़ रुपये के शेयर
अजीम प्रेमजी ने लगभग 500 करोड़ के शेयर यानी 1.02 करोड़ शेयर गिफ्ट कर दिए हैं. विप्रो में अजीम प्रेमजी के परिवार की 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें अजीम प्रेमजी के पास 4.3%, उनकी पत्नी की 0.05% और दोनों बेटों के पास 0.03% हिस्सेदारी हो गई है.
Business News: विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने बेटों रिशद और तारिक को लगभग 500 करोड़ रुपए के शेयर यानी 1.02 करोड़ शेयर गिफ्ट कर दिए हैं. प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को 51,15,090-51,15,090 शेयर दिए हैं जो कि कंपनी की कुल कैपिटल का 0.2% है. उनके बेटे रिशद प्रेमजी विप्रो के चेयरमैन हैं, जबकि तारिक अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड के वाइस प्रेसिडेंट हैं.
कंपनी में 4.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है परिवार
विप्रो में अजीम प्रेमजी के परिवार की 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें अजीम प्रेमजी के पास 4.3%, उनकी पत्नी की 0.05% और दोनों बेटों के पास 0.03% हिस्सेदारी हो गई है.
शेयरों के इस ट्रांजेक्शन से कंपनी के ओवरऑल प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आएगा, प्रस्तावित ट्रांजेक्शन के बाद भी यह वही रहेगी क्योंकि शेयरों का ट्रांसफर ग्रुप के भीतर ही हुआ है.
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार विप्रो के सालाना रेवेन्यू में 4.4 फीसदी की गिरावट हुई है. कंपनी का रेवेन्यू 4.4% कम होकर 22,205 करोड़ रुपए रहा. वहीं, पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23,229 करोड़ रुपए था.