क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp? आखिर क्यों पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए पूरा मामला

WhatsApp News: भारत में करोड़ों लोगों के लिए सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप ऐप पहली पसंद है. ऐसे में अगर कोई इसके जरिए धोखाधड़ी करता है तो क्या मेटा इसकी जानकारी पुलिस को दे सकता है या नहीं?

Credit: Google
India Daily Live

WhatsApp: भारत में करोड़ों लोग WhatsApp ऐप का इस्तेमाल कर रह है. लगभग सभी के फोन में ये ऐप जरूर होगा. हाल ही के दिनों में साइबर ठगों ने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर दिया है. ऐसे ही एक मामले में जब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने Whatsapp से किसी संदिग्ध के बारे में जानकरी मांगी तो उन्होंने जानकारी नहीं दी. जिसके कारण हरियाणा पुलिस ने Whatsapp निदेशकों और नोडल अधिकारी पर जानकारी नहीं देने के जुर्म में केस दर्ज कर लिया है.

 पुलिस ने दी जानकारी  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान वॉट्सऐप को ईमेल के जरिए नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गई थी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो केस दर्ज किया गया. 17 जुलाई के बाद 25 जुलाई को डिटेल भेजकर जरूरी जानकारी मांगी गई, लेकिन मेटा के इस ऐप ने दोबारा कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद भी पुलिस ने कई बार अनुरोध किया. इसके बावजूद मेटा ने कोई जानकारी साझा नहीं की.

WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ शनिवार को गुरुग्राम के साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन में धारा 223 (ए), 241, 249 (सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद ये भी सवाल उठता है कि क्या ऐसे भी अपराध को बढ़ावा मिलत रहेगा या फिर कोई एक्शन लिया जाएगा. 

जानकारी देना सही या नहीं 

इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि देश के मौजूदा कानूनों के तहत व्हाट्सएप कानूनी तौर पर जरूरी जानकारी देने के लिए बाध्य है. इसके बावजूद व्हाट्सएप प्रबंधन ने जानकारी साझा नहीं की, जो कानूनी निर्देशों का उल्लंघन है.