WhatsApp Bans Accounts: मेटा कंपनी के फेमस चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का प्रयोग करने वाले 500 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं. अगर आप भी इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मंथली कम्पलायंस रिपोर्ट के बारे में पता होना चाहिए. आपको कंपनी से इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.
चैटिंग ऐप WhatsApp ने भारत में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगाया है. कंपनी ने कहा कि उसने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल 2021 के तहत भारतीय अकाउंट पर कार्रवाही की है. मालूम हो कि WhatsApp की ओर से हर महीने अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक रिपोर्ट साझा करता है. यह रिपोर्ट हर महीने के लास्ट में जारी होती है.
आईटी रूल 2021 के तहत WhatsApp ने इस बार 74,20,748 पर बैन लगाया है. WhatsApp की ओर से यह एक्शन 1-31 अगस्त की समयावधि के दौरान लिया गया है. WhatsApp की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार,उसे अगस्त माह में ही अकेले 14,767 से ज्यादा शिकायत रिपोर्ट मिली थी. इन शिकायतों में से कंपनी ने केवल 71 रिपोर्ट पर ही एक्शन लिया है.
भारत सरकार के नए आईटी नियम 2021 के मुताबिक, हर सोशल मीडिया अकाउंट जिसका बड़ा यूजर बेस है को हर महीने रिपोर्ट को शेयर करना जरूरी है. इसके अलावा 50 लाख से ज्यादा यूजर वाली कंपनियों को भी इस बारे में सरकार को यह बताना होता है कि उसने शिकायतों के आधार पर कितनी रिपोर्ट पर कार्रवाई की है.यह रिपोर्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से भी साझा की जाती है.
यह भी पढ़ेंः Gmail का वर्षों पुराना ये फीचर जल्द हो जाएगा बंद, इसके बारे में Google ने क्या कहा जानिए