menu-icon
India Daily

Rama Steel Tubes के शेयर ने दो दिन में कैसे दे दिया 20 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न? समझिए कहां से हुआ खेल

Rama Steel Tubes Share: रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर के दाम पिछले दो दिनों में जबरदस्त रफ्तार से भाग रहे हैं. आज ही इन शेयरों के दाम में 15 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी आ चुकी है और यह रफ्तार अभी भी जारी है. इसके पीछे एक पार्टनरशिप है जिसमें निवेशकों को उम्मीद दिख रही है और इसका संबंध सोलर प्रोजेक्ट से है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Share Market
Courtesy: Freepik

भारतीय शेयर मार्केट पिछले दो दिनों से एक कंपनी की धूम मची हुई है. इस कंपनी ने इन दो दिनों में लगभग 25 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. लगातार इस कंपनी के शेयर के दाम बढ़ रहे हैं और निवेशक भी लंबे समय के लिए पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आप भी शेयर मार्केट में इस कंपनी का नाम पहली बार देख रहे हैं और यह समझना चाहते हैं कि इस कंपनी के शेयर इतनी रफ्तार से क्यों भाग रहे हैं तो आप सही जगह आ गए हैं. बता दें कि अभी इस कंपनी के शेयर के दाम 13 से 14 रुपये के बीच में चल रहे हैं. 3 सितंबर को मार्केट बंद होने के समय इस शेयर के दाम 10.50 रुपये के आसपास थे लेकिन अब पूरा माहौल बदल गया है.

नरेश बंसल की अगुवाई वाली यह कंपनी पिछले दो साल से सालाना लगभग एक हजार करोड़ का कारोबार कर रही है. स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिसके चलते उसके शेयर के दाम ने रफ्तार पकड़ ली है. निवेशकों को उम्मीद है कि कुछ ही समय में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हो सकता है और जबरदस्त रिटर्न दे सकता है. फिलहाल, कंपनी का प्रॉफिट कम है लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी लगातार मुनाफा बना रही है.

क्यों पकड़ी रफ्तार?

हाल ही में रामा स्टील ट्यूब्स ने ओनिक्स रीन्यूएबल लिमिटेड से पार्टनरशिप की है. इस समझौते के तहत सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी ओनिक्स को स्टील स्ट्रक्चर की सप्लाई अब रामा स्टील करेगी. रामा स्टील ने पिछले कुछ समय में खासतौर पर ऐसे स्टील स्ट्रक्चर और पाइप तैयार किए हैं जो सोलर प्लांट के लिए काफी जरूरी होते हैं. इस समझौते के होते ही निवेशकों को लग रहा है कि कंपनी अच्छा मुनाफा कमाएगी.

इस कामयाबी पर कंपनी का कहना है, 'हमें गर्व है कि हम ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री कर रहे हैं. हम ऐसे प्रोडक्ट डिलीवर करने के प्रति समर्पित हैं जो मजबूती और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाएंगे.' बता दें कि सोलर प्लांट की लाइफ इसी पर निर्भर करती है कि उन्हें कितने मजबूत स्ट्रक्चर पर लगाया गया है. बताते चलें कि इस कंपनी में फिलहाल प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.33 प्रतिशत है. 

नोट: शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है. यह लेख जानकारी मात्र के लिए है. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने आर्थिक सलाहकार की मदद जरूर लें.