Business News: वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली कंपनी पेटीएम का शेयर शुक्रवार 30 अगस्त को बीएसई पर अपने 6 महीने के उच्चतम स्तर 623.80 पर पहुंच गए. जबरदस्त वॉल्यूम के साथ पेटीएम के शेयरों में शुक्रवार को 13 प्रतिशत की तूफानी तेजी देखने को मिली. 9 मई 2024 को कंपनी का शेयर अबने 52 हफ्ते के निचले स्तर 310 पर था. वहां से यह शेयर अब तक 101 प्रतिशत उछल चुका है. 31 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर ने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छूआ था.
क्यों आई कंपनी के शेयरों में तेजी
क्या होगा कंपनी को फायदा
कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के बाद अब कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करेगी. बता दें कि जनवरी 2024 में आरबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे, जिसके बाद शेयर में भारी गिरावट देखी गई थी.
फिर से पकड़ी शेयर ने रफ्तार
एक दौर था जब पेटीएम का शेयर लुढ़कर 310 रुपए पर पहुंच गया था. हालांकि अब इस शेयर में रफ्तार देखने को मिल रही है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 54.95% उछल चुका है. वहीं पिछले एक महीने में यह शेयर 25.76% उछला है.
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें