menu-icon
India Daily

Paytm ने कर दी निवेशकों की मौज, शुक्रवार को 13% उछल गया शेयर, जानें क्यों?

एक दौर था जब पेटीएम का शेयर लुढ़कर 310 रुपए पर पहुंच गया था. हालांकि अब इस शेयर में रफ्तार देखने को मिल रही है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 54.95% उछल चुका है. वहीं पिछले एक महीने में यह शेयर 25.76% उछला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
paytm
Courtesy: @chriswealthman1

Business News: वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली कंपनी पेटीएम का शेयर शुक्रवार 30 अगस्त को बीएसई पर अपने 6 महीने के उच्चतम स्तर 623.80 पर पहुंच गए. जबरदस्त वॉल्यूम के साथ पेटीएम के शेयरों में शुक्रवार को 13 प्रतिशत की तूफानी तेजी देखने को मिली. 9 मई 2024 को कंपनी का शेयर अबने 52 हफ्ते के निचले स्तर 310 पर था. वहां से यह शेयर अब तक 101 प्रतिशत उछल चुका है. 31 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर ने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छूआ था.

क्यों आई कंपनी के शेयरों में तेजी

पेटीएम को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) में डाउनस्ट्रीम इन्वेस्टमेंट के लिए मंजूरी मिल गई है. इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ की कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 39000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. पेटीएम की ओर से बताया गया है कि PPSL को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त को ही डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल चुकी है.

क्या होगा कंपनी को फायदा
कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के बाद अब कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करेगी. बता दें कि जनवरी 2024 में आरबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे, जिसके बाद शेयर में भारी गिरावट देखी गई थी.

फिर से पकड़ी शेयर ने रफ्तार
एक दौर था जब पेटीएम का शेयर लुढ़कर 310 रुपए पर पहुंच गया था. हालांकि अब इस शेयर में रफ्तार देखने को मिल रही है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 54.95% उछल चुका है. वहीं पिछले एक महीने में यह शेयर 25.76% उछला है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें