menu-icon
India Daily

63 घंटे नहीं चलेगी मुंबई की लोकल ट्रेन, आखिर क्यों थमने वाली है मायानगरी की रफ्तार?

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल शुक्रवार से लेकर रविवार तक के लिए थम गई है. 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेन और 956 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. शुक्रवार आधी रात से ही यह लागू हो जाएगा. पढ़ें ऐसा क्यों हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai Local
Courtesy: Social Media

मुंबई सेंट्रल रेलवे ने ऐलान किया है शुक्रवार से लेकर रविवार तक मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन, ठप रहेगी. रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक्सटेंशन और वेंडिंग का काम चल रहा है, इसलिए कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में यह काम चल रहा है. दक्षिणी मुंबई और ठाणे के बीच कई स्टेशन प्रभावित रहेंगे. 

करीब 930 ट्रेनें इस दौरान ठप रहेंगी. 31 मई से 2 जून के बीच ट्रेनें ठप होने की वजह से लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा. शिवसेना प्रवक्ता सुशीबेन शाह ने कहा है कि इस फैसले की वजह से लाखों यात्रियों को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा.

'लोगों को मिले वर्कफ्रॉम होम या हो छुट्टी'

उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखी गई एक चिट्ठी में लिखा है, 'रेलवे स्टेशनों पर भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी. इस दौरान किसी भी अनचाही घटना को रोकने के लिए राज्य सरकार से अपील है कि वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की जाए या छुट्टियां घोषित की जाएं. प्राइवेट और पब्लिक दोनों को यह आदेश जारी होना चाहिए. इस फैसले की वजह से कई लोग परेशान होंगे.'

मुंबई मेट्रो में हर दिन कितने लोग करते हैं सफर?

मुंबई की लोकल ट्रेनों में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. सैकड़ों ट्रेनों के बाधित होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मुंबई में लोग यात्राओं के लिए पर्सनल या पब्लिक गाड़ियों का कम से कम इस्तेमाल करते हैं. वहां की सड़कों का ट्रैफिक जाम, एक बड़ी समस्या है जिसके लिए कोई भी सरकार, प्रभावी काम नहीं कर पाई है. लोकल ट्रेनों को इसीलिए वहां की लाइफ लाइन भी कहा जाता है.