मुंबई सेंट्रल रेलवे ने ऐलान किया है शुक्रवार से लेकर रविवार तक मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन, ठप रहेगी. रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक्सटेंशन और वेंडिंग का काम चल रहा है, इसलिए कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में यह काम चल रहा है. दक्षिणी मुंबई और ठाणे के बीच कई स्टेशन प्रभावित रहेंगे.
करीब 930 ट्रेनें इस दौरान ठप रहेंगी. 31 मई से 2 जून के बीच ट्रेनें ठप होने की वजह से लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा. शिवसेना प्रवक्ता सुशीबेन शाह ने कहा है कि इस फैसले की वजह से लाखों यात्रियों को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा.
उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखी गई एक चिट्ठी में लिखा है, 'रेलवे स्टेशनों पर भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी. इस दौरान किसी भी अनचाही घटना को रोकने के लिए राज्य सरकार से अपील है कि वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की जाए या छुट्टियां घोषित की जाएं. प्राइवेट और पब्लिक दोनों को यह आदेश जारी होना चाहिए. इस फैसले की वजह से कई लोग परेशान होंगे.'
मुंबई की लोकल ट्रेनों में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. सैकड़ों ट्रेनों के बाधित होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मुंबई में लोग यात्राओं के लिए पर्सनल या पब्लिक गाड़ियों का कम से कम इस्तेमाल करते हैं. वहां की सड़कों का ट्रैफिक जाम, एक बड़ी समस्या है जिसके लिए कोई भी सरकार, प्रभावी काम नहीं कर पाई है. लोकल ट्रेनों को इसीलिए वहां की लाइफ लाइन भी कहा जाता है.