menu-icon
India Daily

iPhone 15: क्या गर्म हो रहा है आपका आइफोन 15! एप्पल ने जारी की चेतावनी न करें इस चार्जर का यूज

iPhone 15 Overheating Issue: आईफोन 15 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने फोन के ओवरहीटिंग की समस्या के बारे में बताया है. जिसे लेकर Apple ने अब चेतावनी जारी की है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
iPhone 15: क्या गर्म हो रहा है आपका आइफोन 15!  एप्पल ने जारी की चेतावनी न करें इस चार्जर का यूज

iPhone 15 Overheating Issue: Apple ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग फीचर को अपनाया गया है. एप्पल की ओर से यह बड़ा बदलाव किया गया है. इससे iPhone यूजर्स को अपने एप्पल की लाइटनिंग को अलविदा कहने का मौका दिया है. इस बदलाव के बीच एक नई समस्या की शिकायत एप्पल यूजर्स ने की है.  कुछ iPhone यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा कि जब वे एंड्रॉयड फोन चार्जर की मदद से iPhone 15 को चार्ज करने का प्रयास करते हैं तो उनका डिवाइस बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है.

यूजर्स ने ओवरहीटिंग की बताई परेशानी

iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से कई यूजर्स ने ओवरहीटिंग को लेकर शिकायत की है. कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि फोन चार्जिग के दौरान इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि उसे छूना मुश्किल हो जाता है. चीन में Apple स्टोर्स ने iPhone 15 यूजर्स को अपने डिवाइस को एंड्रॉयड चार्जन न इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इस सलाह में कहा गया है कि एंड्रॉयड चार्जर में iPhone 15  के लिए जरूरी पॉवर न मिलने के कारण यूजर्स को ओवरहीटिंग से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

एप्पल स्टोर ने दी यह सलाह

चीन के एप्पल स्टोर ने गुआंग्डोंग प्रांत के फोशान में ग्राहकों को iPhone 15 को चार्ज करने के लिए एंड्रॉयड चार्जर का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. स्टोर कमिर्यों ने बताया कि यह दिक्कत इसलिए आ रही है क्योंकि iPhone 15 और एंड्रॉयड यूएसबी-टाइप सी केबल में पिन की व्यवस्था अलग-अलग है.  एंड्रॉयड  केबल में जहां सिंगल-रो-9 पिन कनेक्टर होता है वहीं iPhone 15 में सिंगल रो-11 पिन कनेक्टर होता है. स्टोर कर्मियों ने कहा कि इस वजह से  एंड्रॉयड केबल iPhone 15 को पर्याप्त शक्ति नहीं प्रदान कर पा रहे हैं. इस वजह से आईफोन-15 ओवरहीट कर रहा है.

थर्ड पार्टी-एडाप्टर हो सकते हैं खतरनाक

 Apple ने इस मुद्दे को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की बहस जरूर छिड़ गई है कि यह वॉर्निंग डिवाइस की सुरक्षा चिंताओं को दर्शाती है या यह Apple की किसी रणनीति का हिस्सा है. हालांकि एप्पल ने एक चेतावनी भी जारी की है कि सभी थर्ड पार्टी एडाप्टर सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं. ऐसे में इनका प्रयोग यूजर्स की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ेंः Google Bard की तरह अब ChatGPT यूजर्स को भी मिलेगी रियल टाइम जानकारी, Openai ने किया एलान