menu-icon
India Daily

कौन हैं व्रतिका गुप्ता, जिन्होंने मुंबई में खरीदा 116 करोड़ का आलीशान घर

100 करोड़ रुपए से ज्यादा में हुई यह साल 2024 की अब तक की पहली रेसिडेंशियल डील है. व्रतिका गुप्ता का यह आलीशान घर 12,138 वर्ग फुट में बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Vratika Gupta

हाइलाइट्स

  • व्रतिका का यह आलीशान घर ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर में स्थित है.
  • 7 जनवरी को खरीदी गए इस घर के लिए 5.82 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है.

Vratika Gupta: महंगे होम डेकोर ब्रांड मैसन सिया की सीईओ व्रतिका गुप्ता ने मुंबई के थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर में 116.42 करोड़ से अधिक की कीमत पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. वर्ली के पॉश इलाके में स्थित उनके इस घर से समुद्र का खूबसूरत नजारा साफ दिखाई देता है.

2024 की 100 करोड़ से ज्यादा की पहली रेसिडेंशियल डील

खबरों के अनुसार, 100 करोड़ रुपए से ज्यादा में हुई यह साल 2024 की अब तक की पहली रेसिडेंशियल डील है. व्रतिका गुप्ता का यह आलीशान घर 12,138 वर्ग फुट में बना हुआ है. उनके इस घर में आठ पार्किंग भी हैं.

घर घरीदने के लिए चुकाई 5.82 करोड़ की स्टांप ड्यूटी

39 वर्षीय व्रतिका का यह आलीशान घर ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर में स्थित है. बता दें कि यह वही टावर है जो पिछले साल डी मार्ट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी की 1238 करोड़ में हुई बल्क डील को लेकर चर्चा में था. 7 जनवरी को खरीदी गए इस घर के लिए 5.82 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है.

कौन हैं व्रतिका गुप्ता
व्रतिका गुप्ता एक नामी डिजाइनर है और मैसन सिया नाम का स्टोर चलाती हैं जहां लग्जरी घरों की सजावट का सामान मिलता है. 
यही नहीं वह उन रोल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज एसयूवी खरीदने वाली शुरुआती महिलाओं में शामिल हैं. इस कार की कीमत करीब 12.25 करोड़ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, व्रतिका ने 2022 में मैसन सिया की स्थापना की थी.  उन्होंने पर्ल अकेडमी ऑफ फैशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी  (NIFT) से स्नातक किया है.