Who Is Anmol Ambani: इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी पर मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस के कॉर्पोट लोन से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की है. अनमोल के साथ कंपनी के चीफ रिस्क ऑफिसर कृष्णन गोपालकृष्णन पर 15 लाख का जुर्माना लगाया गया है. सेबी की ओर से कहा गया कि नियमों का पालन न करने पर फाइन लगाया गया है. जुर्माने की रकम 45 दिनों के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने रिलायंस होम फाइनेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अप्रूल न मिलने के बावजूद उन्होंने कॉर्पोट लोन को खुद ही मंजूदी दी. यह सेबी के नियमों के खिलाफ है. सेबी ने जांच में पाया कि 14 फरवरी 2019 को अनमोल अंबानी ने एक्यूरा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को बोर्ड ऑफ डायरेक्ट के खिलाफ जाकर 20 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दी.
अनमोल अंबानी का जन्म 12 दिसंबर 1991 को हुआ था. उनका लालन-पालन बड़े ही प्यार से हुआ है. उनकी स्कूली शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई. मुंबई के साथ उनकी स्कूली शिक्षा यूनाइटेड किंगडम के सेवन ओक्स स्कूल से भी हुई है.
अनमोल अंबानी ने वारविक बिजनेस स्कूल यूके से बी.एस.सी की है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 20 हजार करोड़ रुपये है. बिजनेस करने के अलावा वो लग्जरी कार और प्राइवेट जेट के भी बहुत शौकीन हैं. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम और लेम्बोर्गिनी गैलार्डो जैसी लग्जरी कार हैं.
सेबी ने अपनी जांच में पाया कि अनमोल अंबानी ने एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में शेयरधारकों के हितों में काम नहीं किया और नैतिक मानकों को बनाए रखने में विफल रहे. उन्हें बोर्ड के निर्देशों के खिलाफ जाने और लोन को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार पाया गया. इसके लिए अब उन्हें 1 करोड़ रुपये फाइन के रूप में चुकाना होगा.
इससे पहले सेबी ने उनके पिता अनिल अंबानी और 24 अन्य को RHFL फंड के कथित डायवर्जन के कारण 5 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है. अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.