1 सितंबर से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव! आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर
Rules changing from September 1: 1 सितंबर से कई सारे नियम बदल जाएंगे. नियमों के बदलने से इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. 1 सितंबर से जो सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है वह है फेक कॉल्स और SMS पर लगाम लगना. इसके लिए ट्राई ने सभी टेलीमॉर्केटिंग कंपनियों को इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है.
Rules changing from September 1: हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं. कल 31 अगस्त है. परसों से सिंतबर महीने की शुरुआत हो रही है. अगले महीने में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. बदलावों की बात करें तो गैस सिलेंडर से लेकर आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड तक से जुड़े कई नियम बदल सकते हैं.
आधार कार्ड अपेडट से जुड़ी जानकारी भी हम इस खबर में बताने वाले हैं. अगर अभी तक आपने अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है और फ्री में अपडेट कराना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि उसके लिए क्या UIDAI की ओर से क्या कहा गया है?
1 सितंबर से क्या-क्या बदलेगा?
फ्री में अपडेट कराएं आधार कार्ड
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख 14 सितंबर तक बढ़ा दी है. यानी 14 सितंबर तक अब आफ मुफ्त में अपनी आधा डिटेल अपडेट करा सकते हैं. संस्था ने अपील की है कि आधार कार्ड में अपनी पहचान और पते को अपडेट रखें.
फेक कॉल्स पर लगेगी लगाम
1 सितंबर से फेक कॉल्स पर काफी हद तक लगाम लगेगी. दरअसल, TRAI ने बुधवार को एक परामर्श पत्र जारी किया, जिसमें अपने स्पैम-रोधी नियमों में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव दिया गया है. टेली मार्केटिंग कंपनियों को 30 सितंबर तक नई ब्लॉकचेन आधारित प्रणाली पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे स्पैम कॉल और मैसेज में कमी आएगी और यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी.
एलपीजी सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव
1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. ये बदलाव कमर्शियल सिलेंडर में देखने को मिल सकता है. दूसरी ओर राजस्थान में 1 सितंबर से शनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों को 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा.
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
1 सितंबर से कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियम बदलवे वाले हैं. एचडीएफसी बैंक यूटिलिटी बिल पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की सीमा तय कनरे का फैसला किया है. इसका असर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों पर पड़ेगा. अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो समझदारी के साथ इसका इस्तेमाल करें.
गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स की हो जाएगी छुट्टी
गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी 1 सितंबर से लागू हो रही है. इस पॉलिसी के तहत लो क्वालिटी ऐप्स की छुट्टी कर दी जाएगी. लो क्वालिटी ऐप्स को लेकर गूगल प्ले स्टोर का माननना है कि इन ऐप्स में मॉलवेयर हो सकते हैं, जो यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.