menu-icon
India Daily

ये हैं देश के 3 सबसे मजबूत बैंक, सूची में 2 प्राइवेट बैंक शामिल, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा

Strongest banks of India: ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि देश का सबसे मजबूत बैंक कौन सा है? भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के तीन सबसे मजबूत बैंकों की सूची जारी की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
RBI

हाइलाइट्स

  • RBI ने मजबूत बैंकों की लिस्ट जारी की है.
  • देश के 3 मजबूत बैंकों में 2 प्राइवेट बैंक भी हैं.

Strongest banks of India: डिजिटल भारत के निर्माण में बैंकिंग सेक्टर भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. ऑनलाइन बैंकिंग की ही बदौलत आज भारत में ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिल रहा है. प्रधानमंत्री जन धन योजना आने के बाद से करोड़ों लोगों का बैंक अकाउंट खोला गया. जन धन योजना ने एक तरह से क्रांति लाने का काम किया है. लोगों का बैंक पर विश्वास बढ़ा है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्या बैंकों में आपका पैसा सुरक्षित है? क्योंकि कई बैंकों के डूबने की खबर लोगों को डरा देती है. ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि देश का सबसे मजबूत बैंक कौन सा है? भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के तीन सबसे मजबूत बैंकों की सूची जारी की है. ये बैंक सबसे ज्यादा भरोसेमंद हैं.

ये हैं देश के 3 सबसे मजबूत बैंक

आरबीआई ने देश के टॉप 3 भरोसेमंद और मजबूत बैंकों की सूची जारी की है. ये बैंक घरेलू स्तर पर वित्तीय सिस्टम को मजबूती प्रदान करते हैं. आरबीआई का कहना है कि इन बैंकों का वित्तीय सिस्टिम बहुत ही मजबूत है, जो इन्हें कभी डूबने ही नहीं देगा. आइए जानते हैं कि RBI की सूची में किन टॉप 3 बैंकों ने जगह बनाई है.

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank OF India)
  2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

देश के ये तीनों बैंक किसी भी वित्तीय संकट को झेलने में सक्षम हैं. आरबीआई का कहना है कि इन तीनों बैंकों का बैंकिंग सिस्टिम और मजबूत हो गया है. इस कारण देश के अन्य बैंक भी वित्तीय रूप से मजबूत हुए हैं. 

वर्ष 2015 से ही भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष फाइनेंशियल सिस्टम के अंतर्गत देश के मजबूत बैंकों की सूची जारी करता है. इन बैंकों की सूची जारी करने से पहले आरबीआई बैंकों के प्रदर्शन और कई पैमानों को देखता है. आरबीआई देखता है कि बैंक किसी भी प्रकार के वित्तीय संकट को झेलने में सक्षम है कि नहीं.