New Year 2024: नए साल के स्वागत के लिए पूरी दुनिया तैयार है. नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अपने-अपने तरीके से लोग नया साल सेलिब्रेट करते हैं. पूरी दुनिया में नया साल मनाने के विविध प्रकार हैं. भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद नए साल का आगमन हो जाता है. कई देश ऐसे हैं जहां नए साल का जश्न पहले ही शुरु हो जाता है. आइए जानते हैं.
नए साल का सबसे पहले स्वागत ओशिनिया क्षेत्र के लोग करते हैं. समोआ, टोंगा, किरिबाटी नए साल का स्वागत सबसे पहले करते हैं. टोंगा का प्रशांत आइलैंड में सबसे पहले नए साल के दिन का सवेरा होता है. यहां सबसे पहले नए साल का सेलिब्रेशन होता है. 3 1 दिसंबर की शाम 3.30 बजे के आसपास समोआ और किरिबाती में नया साल शुरू हो जाता है.
जबकि एशियाई देशों की बात की जाए तो जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नए साल की शुरुआत होती है. 31 दिसंबर की रात लगभग 8.30 बजे यहां नया साल शुरू हो जाता है. यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में सबसे अंत में नया साल मनाया जाता है. भारतीय समयानुसार, यहां 1 जनवरी की शाम 5.35 बजे नए साल का सेलिब्रेशन शुरू होता है.