यूपी बोर्ड की तैयारी में लगे छात्रों के लिए आया बड़ा अपडेट, इस महीने से शुरू हो जाएंगी परीक्षाएं, चेक करें डिटेल

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. अब परीक्षाओं के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में बिना देरी के परीक्षाओं तैयारी शुरू कर दें.

Sagar Bhardwaj

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. अब परीक्षाओं के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में बिना देरी के परीक्षाओं तैयारी शुरू कर दें. अब से कुछ ही समय बाद पहले प्रायोगिक और फिर थ्योरी के एग्जाम शुरू हो जाएंगे.

बोर्ड ने अब तक जारी नहीं की डेटशीट

हालांकि यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक परीक्षाओं की डेट शीट जारी नहीं की है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का टाइमटेबल समेत महत्वपूर्ण डिलेट अपलोड की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in को चेक करते रहें.

फरवरी में शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की परीक्षआओं के पैटर्न पर गौर करें तो हर बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में होती हैं. इसलिए संभव है कि अगले साल भी इसी पैटर्न में परीक्षाएं हों.

हालांकि, सटीक जानकारी के लिए छात्रों को अभी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.

बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं  16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थीं.

अब तक 55 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि 2024 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षआओं के लिए अब तक 55 लाख 863 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें से 29 लाख  54 हजार 36 विद्यार्थी हाईस्कूल जबकि 25 लाख 49 हजार 827 छात्र इंटरमीडिएट के हैं.

कब होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  ऐलान किया है कि 2024 के लिए  सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षां 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 10 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी.

ऐसे में सभी छात्रों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि बोर्ड की परीक्षाओं में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.

यह भी पढ़ें: 'वे बढ़िया काम कर रहे...', ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' का जिक्र कर पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ