Tata Technologies IPO: टाटा समूह की एक और कंपनी शेयर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है. जल्दी ही टाटा टेक्नोलॉजीस अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इसे लेकर निवेशक बेहद उत्साहित हैं. दरअसल, लंबे अरसे लगभग 2 दशक बाद टाटा समूह की कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. टाटा टेक्नोलॉजीस, टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है.
टाटा समूह को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से टाटा टेक्नोलॉजीज IPO के लॉन्च की मंजूरी 28 जून 2023 को ही मिल चुकी है. टाटा टेक्नोलॉजीस ने अभी तक आईपीओ की मूल्य नहीं बताया है. जल्द ही कंपनी की ओर से इसका खुलासा किया जा सकता है. शेयर बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो इसकी कीमत 268 रुपए के आसपास हो सकती है.
बीते मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को टाटा टेक्नोलॉजीस ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के लिए एडेंडम जमा किए थे. इसका यह मतलब है कि कंपनी ने आईपीओ के बारे में सेबी को और जानकारी मुहैया कराई है. इससे पहले 9 मार्च 2023 को कंपनी ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी दायर किया था.
इस आईपीओ के तहत टाटा टेक्नोलॉजीस 9 करोड़ 57 लाख 8 हजार 984 शेयर जारी करेगी. कंपनी द्वारा जारी किया जाने वाला यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल रहेगा. इस कंपनी में टाटा की दूसरी कंपनी टाटा मोटर्स की 74.69%, अल्फा टीसी की 7.26% और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की 3.63% हिस्सेदारी है.
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि IPO का 10 प्रतिशत हिस्सा टाटा मोटर्स के लिए रिजर्व रखा है. टाटा टेक्नोलॉजीस के कर्मचारियों के लिए भी आईपीओ का एक हिस्सा रिजर्व रखा गया है. टाटा टेक्नोलॉजी ने IPO लॉन्च प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जेएम फाइनेंशियल सिटी और बोफा सिक्योरिटीज को रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें- अगर न्यूजपेपर में खाते हैं खाना तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर