menu-icon
India Daily

Budget 2024: कितने साल पुराना है भारत का बजट इतिहास, दुनिया में सबसे पहले कहां पेश किया गया था बजट, जानें

Budget 2024: बजट की बात चल रही है तो ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि बजट की कहानी कहां से शुरू हुई यानी किस देश ने सबसे पहले बजट पेश किया. और भारत में सबसे पहले बजट कब पेश किया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
budget History

हाइलाइट्स

  • 1 फरवरी को पेश होगा बजट
  • 163 साल पुरान है भारत का बजट इतिहास

Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट इसलिए क्योंकि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. और जब देश में आम चुनाव होता है उस साल साल में दो बार बजट पेश किया जाता है. एक अंतरिम बजट और दूसरा चुनाव के बाद सरकार बनने पर पूर्ण बजट. बजट की बात चल रही है तो ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि बजट की कहानी कहां से शुरू हुई यानी किस देश ने सबसे पहले बजट पेश किया. और भारत में सबसे पहले बजट कब पेश किया गया.

आगे बढ़ें इससे पहले ये जान लेतें है कि आखिर बजट शब्द का अर्थ क्या है. Budget शब्द लैटिन भाषा के बुल्गा शब्द से बना है. इसका मतलब होता है चमड़े का थैला. आगे चलकर इसका अर्थ बदल गया और बैग में रखी जाने वाली चीज बन गया.

दुनिया का पहला बजट
बात करें अगर दुनिया के सबसे पहले बजट की तो विश्व का सबसे पहला बजट इंग्लैंड में 1760 में पेश किया गया था. राजकोष के चांसलर ने हर वित्तीय वर्ष संसद में बजट पेश करना शुरू किया था.

भारत का बजट इतिहास 163 साल पुराना
बात अगर भारत की करें तो हमारे देश का बजट इतिहास 163 साल पुराना है. देश का पहला बजट साल 1860 में पेश किया गया था. तारीख की बात करें तो तारीख 7 अप्रैल की थी. यानी 7 अप्रैल 1860 को भारत का पहला बजट पेश किया गया था. इस बजट को ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से भारत के नाम पर पेश किया गया था.  भारत के पहले बजट को स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ जेम्स विल्सन ने पेश किया था.

आजाद भारत का पहला बजट
वहीं, आजाद भारत के पहले बजट की बात करें तो स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. इस बजट को भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री आर.के. शन्मुखम चेट्टी ने पेश किया था. इस बजट का 46% लगभग 92.74 करोड़ रुपये रक्षा सेवाएं के लिए आवंटित किया गया था.