PF Withdrawal 2025: अगर आप नौकरी करते हैं तो प्रॉविडेंट फंड के बारे में जरूर जानते होंगे. यह एक ऐसा बचत माध्यम है, जिसके जरिए कर्मचारी अपने रिटायरमेंट तक एक अच्छी-खासी पूंजी जमा कर सकते हैं.
हर महीने आपकी सैलरी का 12% हिस्सा PF में कटता है, जिसे आपकी कंपनी भी बराबर राशि के रूप में योगदान करती है. यह राशि भविष्य में आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है.
कर्मचारियों के लिए फायदेमंद योजना
इस स्कीम के तहत, कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% PF में जमा किया जाता है. कंपनी भी इसी अनुपात में योगदान देती है. इसमें से 8.33% राशि कर्मचारी की पेंशन स्कीम में जाती है और 3.67% राशि PF खाते में जमा होती है. इस राशि पर सालाना ब्याज भी मिलता है. कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त (lump sum) राशि निकाल सकते हैं. हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में PF की राशि मैच्योरिटी से पहले भी निकाली जा सकती है.
PF की रकम कब निकाल सकते हैं?
आप मेडिकल इमरजेंसी, शादी या शिक्षा खर्च,नया घर खरीदने या निर्माण कराने के लिए, होम लोन चुकाने के लिए EPF फंड निकाल सकते हैं.
EPF निकालने का ऑनलाइन तरीका
EPF निकालने का ऑफलाइन तरीका
यदि UAN पोर्टल पर आधार और बैंक डिटेल अपडेटेड हैं, तो आप सीधे EPFO ऑफिस जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यदि बैंक और आधार डिटेल अपडेट नहीं हैं, तो कंपनी से वेरीफाई कराकर फॉर्म जमा करें.
EPF निकालने के लिए जरूरी बातें