Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

WhatsApp New Feature: कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल बातें, व्हाट्सएप पर आया ये कमाल का फीचर

WhatsApp Chat Lock Secret Code: व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर को रोल आउट किया है. व्हाट्सएप का नया फीचर लॉक्ड चैट्स को सिक्योरिटी की लेयर को और मजबूत करेगा.

WhatsApp Chat Lock Secret Code: व्हाट्सएप ने इसी साल की शुरुआत में अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए चटे लॉक के फीचर को रोल आउट किया था. इसी फीचर को और सिक्योर करने के लिए व्हाट्सएप ने एक और नए फीचर को रोलआउट कर दिया है. नए फीचर का नाम है "सीक्रेट कोड". इसकी मदद से अब लॉक्ड चैट में सिक्योरिटी एक और लेयर ऐड की जा सकती है. यानी अब कोई दूसरा आपकी लॉक्ड चैट को आसानी से एक्सेस नहीं कर सकता.

डबल लेयर की सिक्योरिटी

यूजर लॉक चैट में भी पासवर्ड लगा सकते हैं. यानी आपने जिन चैट्स को लॉक किया हुआ है उसे खोलने के लिए पासकोड तो डालना ही होगा लेकिन लॉक्ड चैट्स में एंट्री करने से पहले आपको एक और पासवर्ड फिल करना होगा. लॉक्ड चैट्स फोल्डर में छिपी हुई चैट्स सीक्रेट कोड डालने पर ही ओपन होगी. कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऐड किया है. अब आपकी लॉक्ड चैट को डबल लेयर की सिक्योरिटी मिल पाएगी. 

लॉक्ड चैट्स में ऐसे लगाएं सीक्रेट कोड

आपने व्हाट्सएप के सीक्रेट कोड के फीचर के बारे में तो जान लिया लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे करना है आइए जानते हैं.
सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन कर लें.

  • अब आपको स्वाइप करके लॉक्ड चैट को ओपन करना है.

  • अब आप दाईं ओर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना है.

  • अब आपको सीक्रेट कोड वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको सीक्रेट कोड सेट करना होगा.

  • अपना सीक्रेट कोड बनाए और आगे बढ़ें.

  • अपने सीक्रेट कोड को कन्फर्म करें और डन पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपकी लॉक्ड चैट्स में सीक्रेट कोड एक्टिवेट हो जाएगा.

ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी लॉक्ड चैट्स में सीक्रेट कोड लगा सकते हैं. सीक्रेट कोड तभी लगेगा जब आपने किसी चैट लॉक का फीचर यूज किया होगा.

अभी सभी यूजर्स के लिए ये फीचर रोलआउट नहीं हुआ. धीरे-धीरे करके ये फीचर हर एक यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगी. अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके व्हाट्सएप में सीक्रेट कोड का फीचर रोलआउट हुआ तो अपने ऐप को अपडेट करें और फिर चेक करें.