शेयर बाजार में उछाल और गिरावट काफी हद तक सरकार की आर्थिक नीतियों पर निर्भर करती है. यही वजह है कि नई सरकार बनने या बजट की घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखेने को मिलता है. अगले महीने मोदी सरकार का पूर्णकालिक बजट पेश होने जा रहा है. सरकार बनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाने की घोषणा कर दी थी. बजट में इस बार क्या घोषणाएं होंगी. किन सेक्टरों पर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस रह सकता है आइए जानते हैं...
किसान, महिला,युवाओं लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
मध्यम वर्ग के लिए नौकरियां और घर
मध्यम वर्ग के लिए नौकरियां और आवास मोदी 3.0 की प्रमुख प्राथमिकता होगी. सरकार पहले ही पीएम अवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने का ऐलान कर चुकी है. इसके अलावा सरकार मध्यम वर्ग के लिए अधिक औपचारिक और कुशल नौकरियां सृजित करना चाहती है. वर्तमान में हर साल 1.5 करोड़ औपचारिक नौकरियां सृजित की जा रही हैं.
रेलवे
सूत्रों के मुताबिक, सरकार का 2030-31 तक 3000 और नई ट्रेनों को पटरी पर उतारने का लक्ष्य है. ऐसे में सरकार रेलवे सेक्टर के लिए भी बड़ी घोषणा कर सकती है.
डिजिटल इकोनॉमी
सूत्रों के मुताबिक, सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए एक उपयुक्त निगरानी ढांचे पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू कर सकती है. डेटा प्रोटेक्शन बिल पर सरकार जल्द ही उद्योग जगत के लोगों से बात करेगी. इसके अलावा सरकार डिजिटल इंडिया बिल लाने का भी विचार कर रही है.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर हितधारकों से परामर्श कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, परामर्श के पूरा होते ही AI के रेग्यूलेशन के लिए बिल लाया जा सकता है. सूतों की मानें तो मोदी सरकार AI के गलत इस्तेमाल जैसे डीपफेक को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है.