Rule Changing From 1st March 2024: GST से लेकर LPG तक हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपके बटुए पर पड़ेगा असर

Rule Changing From 1st March 2024: आज मार्च का पहला दिन है. आज से कई नियम बदल रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर असर पड़ना तय है. आइए जानते हैं कि आज से क्या-क्या बदलाव होंगे.

India Daily Live

Rule Changing From 1st March 2024: आज एक मार्च है. आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है. नए महीने की शुरुआत होते ही कई नियमों में बदलाव हुआ है. GST से लेकर LPG तक सभी में बदलाव हुआ है. आज से हुए बदलावों का आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

मार्च में सिर्फ नियमों में बदलाव ही नहीं हो रहा है बल्कि बैंकों में 14 दिनों तक ताला लगा रहा है. मार्च में कई त्योहार पड़ रहे हैं इसलिए बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. बैंक बंद होने से नगद खरीदारी करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

जीएसटी में बदलाव

आज से जीएसटी के नियमों में बदलाव हो रहा है. जिनके बिजनेस का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से ऊपर का है, अब वो ई-वे बिल नहीं जनरेट कर पाएंगे. उन्हें बी2बी यानी बिजनेस टू बिजनेस की इनवॉयस लगानी पड़ेगी. अगर आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट 50,000 रुपये से ज्यादा का सामान ट्रांसपोर्ट के जरिए लेकर जाते हैं तो आपको ई-वे बिल देना होगा.

डिएक्टिवेट हो जाएगा Fastag

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने कहा है कि यूजर्स अपनी केवाईसी पूरी कर लें, नहीं तो उनका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा. अगर आपने कल तक KYC नहीं कराई है, तो आज से फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

SBI क्रेडिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड की मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के प्रोसेस में बदलाव कर रहा है. बैंक ने अपने कस्टमर्स को ईमेल का जरिए सूचित कर दिया है.

LPG और CNG के दाम

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में बदलाव किया जाता है. आज से एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर दिल्ली और मुंबई में 25.50 रुपये, जबकि कोलकाता में 24 रुपये और चेन्नई में 23.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.