menu-icon
India Daily
share--v1

'बजट में नई ट्रेनों का ऐलान, रेल किराए में मिलेगी रियायत..' बजट से बदलेगी रेलवे की सूरत?

auth-image
India Daily Live

रेलवे हमारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. रोजाना करोड़ों मुसाफिर रेल से सफर करते हैं..लंबी दूरी के सफर के लिए लोग रेलवे को ही चुनते हैं क्योंकि कम पैसों में सुविधाजनक यात्रा केवल रेलवे में ही है..ऐसे में रेलवे की भूमिका बहुत अहम हो जाती है..ऐसे में उम्मीद है कि बजट से रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.

इस बजट से देश वासियों का काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में देश की जीवन रेखा कहे जाने वाले रेलवे के लिए भी इस बजट में काफी कुछ मिल सकता है. माना जा रहा है कि इस बजट में रेलवे नेटवर्क पर यात्री क्षमता, सुरक्षा पर ज्यादा फोकस किया जा सकता है. इस बजट के तहत रेल टिकट सस्ता हो सकता है, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है.

यात्री की सुरक्षा और क्षमता विस्तार पर विशेष फोकस होगा, यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाना, रेल हादसों से बचने के लिए, स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली पर ज्यादा फोकस, वरिष्ठ नागरिकों को किराए पर फिर से छूट मिल सकता है. पटरियों के विकास, यात्रियों के लिए ट्रेन की टिकट कीमत कम हो सकती है, इस बजट में कुल मिलाकर रेलवे पर काफी फोकस किया जाएगा.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!