GST Council Meeting: शनिवार, 22 जून को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST काउंसिल की 53वीं बैठक होगी. यह बैठक 8 महीने बाद होने जा रही है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इन फैसलों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा. इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भेजा गया टैक्स डिमांड नोटिस पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के साथ बड़े फैसले लिए जाएंगे.
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि 22 जून को होने वाली जीएसटी की बैठक में फर्टिलाइजर को जीएसटी के दायरे से बाहर किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो किसानों को खाद और सस्ती मिलेगी. अभी इस पर 5 प्रतिशत की जीएसटी लागू है.
22 जून को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से व्यापार जगत को बड़ी उम्मीद है. कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दी जाने वाली कॉर्पोरेट गारंटी और ESOPS पर टैक्स लगाने जैसी परिस्थितियों को लेकर इस बैठक में और कई फैसले लिए जा सकते हैं. पिछली बार काउंसिल ने फैसला लिया था कि कंपनी ने जो गारंटी दी है उस राशि का 1 फीसदी या वास्तविक प्रतिफल जो भी अधिक होगा उसका कंपनी को 18 प्रतिशत जीएसटी के रूप में देना होगा.
22 जून को होने वाली 53वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में अक्टूबर 2023 में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर लगाई गई 28 फीसदी की जीएसटी पर समीक्षा की जा सकती है. 52वीं बैठक में काउंसिल ने हॉर्स रेसिंग, कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग को जीएसटी के दायरे में लाते हुए 28 फीसदी जीएसटी लगाई थी.