menu-icon
India Daily

अप्रैल की गर्मी में खूब तप रहा सोना-चांदी, भाव में फिर आया उछाल

सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खराब खबर है. सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर से उछाल आया है. 24 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. 

सोने और चांदी में भाव 24 अप्रैल बुधवार को फिर से चढ़ गए हैं. आज के दिन 24 कैरेट सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 72219 रुपये पर खुला और चांदी में भी 793 रुपये प्रति किलो का उछाल देखने को मिला. इसके बाद चांदी का मूल्य 80800 रुपये प्रति किलो हो गया. 

अप्रैल की गर्मी में एक तरफ जहां पारा ऊपर चढ़ रहा है, वहीं सोने और चांदी के भाव में आग लगती जा रही है. एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. वहीं, 4 अप्रैल को इसका मूल्य नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. इसके बाद 8 अप्रैल को 71,279 रुपये पर सोना पहुंचा.उस दिन से सोना 70 हजार के नीचे नहीं आ पाया है. चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 79887 रुपये प्रति किलो की हो गई है.