दो किस्तों में पैसा, तारिख और टोल -फ्री नंबर जारी, कैसे मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ?
subhadra scheme: ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है सुभद्रा योजना. जो 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा. यह रूपया महिलाओं को दो किस्तों में मिलेगी. ओडिशा सरकार ने सुभद्र योजनाओं से जुड़ी हेल्पलाइन भी जारी कर दी है.
subhadra scheme: केंद्र सरकार देश के हर नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. जिसमें हर तबके के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती है.सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत सी योजनाएं खास तौर पर महिलाओं के लिए लेकर आती है. वहीं इन योजनाओं में केंद्र ही नहीं अब प्रदेश सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. हाल ही में ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है सुभद्रा योजना. इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को ₹50000 दिए जाएंगे. यह योजना इसी महीने यानी 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है.
ओडिशा सरकार ने इसके लिए अब टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. जिस पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है. या योजना से जुड़ी कोई शिकायत की जा सकती है.
क्या है सुभद्रा योजना?
इस योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को अगले 5 सालों तक हर साल 10 हजार देगी. जो महिलाओं को पांच-पांच हजार की दो किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए खाते में भेज दिया जाएंगे.
कैसे करें सुभद्रा योजना के लिए आवेदन?
इस योजना के तहत वह महिलाएं आवेदन दे सकती है. जिनके परिवार की सलाना इनकम 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है. इसके साथ ही महिलाओं को आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंतर्गत आना जरूरी है. तभी उन्हें योजना में लाभ मिल पाएगा.
सुभद्रा योजना किस राज्य में शुरू हुई?
बता दें कि ओडिशा सरकार ने सुभद्र योजनाओं से जुड़ी हेल्पलाइन भी जारी कर दी है. किसी को भी इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती हो तो फिर वह टोल -फ्री नंबर 14678 पर कॉल करके मदद मांग सकता है या फिर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. यह नंबर सुबह छ बजे से लेकर रात के 10 बजे तक चालू रहेगा.
कब मिलेगी सुभद्रा योजना की पहली किस्त?
इस योजना में सरकार महिलाओं को साल में दो बार किस्त के रुपये भेजेगी, एक रक्षाबंधन के मौके पर और दूसरा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार की इस योजना के जरिए एक करोड़ से ज्यादा गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित कर दी है.