menu-icon
India Daily

What is Share Market: क्या होता है शेयर मार्केट, निवेश करने से पहले आसान भाषा में समझें

What is Share Market In Hindi: शेयर मार्केट का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शेयर मार्केट को बरमूडा ट्राएंगल नहीं जिसमें आप खो जाएंगे. बस आपको समझने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
What is share Market in Hindi

हाइलाइट्स

  • शेयर बाजर में शेयरों को खरीदा-बेचा जाता है
  • निवेश करने से पहले समझ लें पूरी बात

What is Share Market In Hindi: अगर आप एक शेयर मार्केट में नए-नवेले हैं और निवेश करना चाहतें हैं तो ये लेख आप के लिए ही है. निवेश करने से पहले हमें कई चीजों के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते तो सबसे पहले आपको इसे समझना होगा कि आखिर शेयर मार्केट क्या है (Share Market Kya Hai)?. वैसे बहुत से लोग शेयर मार्केट का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शेयर मार्केट कोई बरमूडा ट्राएंगल नहीं जिसमें आप खो जाएंगे. बस आपको समझने की जरूरत है. आइए विस्तार से आसान भाषा में शेयर मार्केट क्या है समझने की कोशिश करते हैं.     

शेयर मार्केट के साथ आपने स्टॉक मार्केट (Stock Market) की भी बात सुनी होगी. अब आप कन्फ्यूज न हो इसलिए यहां आपको बताते चलें कि शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट दोनों भले ही सुनने और देखने में एक जैसे हैं लेकिन दोनों में अंतर है. यूं समझ लीजिए स्टॉक मार्केट के अंदर ही शेयर मार्केट आता है. स्टॉक मार्केट में ऐसे एक्सचेंज होते हैं जिनमें सार्वजनिक रूप से कंपनियों के स्टॉक शेयर और अन्य वित्तीय प्रतिभूति खरीदी और बेची जाती हैं.

 

शेयर मार्केट क्या है?। What is Share Market in Hindi। Jane Kya hota hai Share Market?

 

शेयर मार्केट में सिर्फ शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है. यह एक प्लेटफार्म होता है. यानी ये ऐसा प्लेटफार्म है जो शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों (Listed Share) को खरीदने और बेचने के लिए खरीदार और बेचने वाले को एक साथ लाता है. 

वहीं, बात अगर स्टॉक मार्केट की करें तो इसमें स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड जैसी बहुत सी चीजों का व्यापार होता है. शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट का एक छोटा सा हिस्सा है. शेयर मार्केट में सिर्फ कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. 

शेयर बाजार को और आसानी से समझें तो जब आप सब्जी खरीदने सब्जी मंडी में जाते हैं तो कई दुकानें लगी होती हैं. मान लीजिए आपको आलू खरीदना है तो आप दो चार दुकान में जाकर चेक करते हैं.  लगभग हर एक दुकान में आलू का वही रेट रहता है. और आप अंत में किसी एक दुकान पर आलू खरीद लेते हैं. इसी तरह शेयर मार्केट में होता है. शेयर मार्केट में लोग कंपनी के शेयर खरीदते और बेचते हैं. 

कैसे काम करता है शेयर बाजार? How Share Market Work

आपने शेयर मार्केट के बारे में समझ लिया. अब ये समझना जरूरी है कि आखिर शेयर मार्केट काम कैसे करता है (How Share Market Work)? क्योंकि बिना ये समझे कि Share Market kaise kam करता है हम शेयर मार्केट को अच्छे से समझ ही नहीं पाएंगे. कौन से प्लेटफार्म होते हैं जिनके जरिए किसी कंपनी के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है. 

भारत में शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए 2 प्लेटफॉर्म है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE). कंपनियां फंड या कैपिटल जुटाने के लिए प्राथमिक मार्केट (Primary Market) या द्वितीयक बाजार (Secondary Market) में खुद को लिस्ट करवाती हैं.  
 

IPO के जरिए शेयर बाजार में होती है कंपनी की एंट्री

 

अब यहां सवाल उठता है कि आखिर प्राइमरी मार्केट क्या होता है? (What is Primary Market) और दूसरा सवाल सेकेंडरी मार्केट क्या है? (What is Secondary Market)? आइए इसका जवाब भी जान लेते हैं. 

प्राइमरी मार्केट उसे कहते हैं जब कंपनी पहली बार शेयर बाजार में IPO लेकर आती है. आईपीओ के जरिए ही कोई कंपनी शेयर बाजार में एंट्री लेती है. IPO का फुल फॉर्म होता है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering). शेयर बाजार में जब कंपनी आईपीओ लेकर आती है तो लोग आईपीओ खरीदने के लिए बिडिंग करते हैं. फिर कंपनी लोगों को आईपीओ एलॉट करती है. जिन्हें आईपीओ मिलता है वो कह सकते हैं कि उन्हें प्राइमरी मार्केट में कंपनी के शेयर मिल गए. इसे ही प्राइमरी मार्केट (Primary Market in Share Market) कहा जाता है. 

आईपीओ आने के बाद जब लोगों कंपनी के शेयर खरीदते और बेचते हैं तो उसे सेकेंडरी मार्केट कहते हैं. यानी आईपीओ आने के बाद जब शेयर को कोई खरीदता और बेचता है तो उसे सेकेंडरी मार्केट कहते हैं. आसान भाषा में समझे तो जब सब्जी मंडी में व्यापारी किसान से सब्जी लाकर मार्केट में रखता है तो उसे प्राइमरी मार्केट (Primary Market) कह सकते हैं. और जब वह लोगों को बेचता है तो उसे सेकेंडरी मार्केट (Secondary Market) कहते हैं. 

 

Share Market में कैसे खरीदें और बेचे जाते हैं शेयर?

 

मान लीजिए आप किसी कंपनी के शेयर खरीदना या बेचना चाहते हैं और उसके लिए आपने ऑर्डर दे दिया तो उसके बाद ब्रोकर आपके ऑर्डर का विवरण एक्सचेंज को भेजता है. इसके बाद एक्सचेंज पुष्टि के लिए सेलर की तलाश करता है और सेलर मिल जाने पर एक्सचेंज ब्रोकर को ऑर्डर की पुष्टि करता है. इसके बाद सेलर का शेयर बेच कर खरीदार के डीमैट अकाउंट में डाल दिया जाता है. यह एक प्रकार से ऑनलाइन ऑर्डर देने जैसा है. हम जिस तरह से फ्लिपकार्ट और अमेजन में ऑर्डर देते हैं उसी तरह शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए ऑर्डर देते हैं. 

हमें उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Share Market kya hota hai (What is Share Market in Hindi). और यह स्टॉक मार्केट से कैसे अलग है (Stock Market in Hindi). और शेयरों को कैसे खरीदा और बेचा जाता है (How to Buy and Sell Share). इसी तरह शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट से जुड़ी अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.