Mobile Phone: फोन जिसे मोबाइल भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह हमारे जीवन का यह एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना कोई काम नहीं हो पाता. गलती से हमारा फोन गुम हो जाता है तो हम अपने सिर पर पहाड़ उठा लेते हैं. हम लगभग अपना सारा काम इसी से करते हैं. मार्केट में रोज नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. मोबाइल के बारे बहुत चर्चा होती है लेकिन एक चर्चा नहीं होती इसके नाम की. आखिर इसे हिंदी में क्या कहते हैं. क्या आपको पता है कि मोबाइल फोन (Mobile Phone) को हिंदी में क्या कहते हैं? आइए जानते हैं.
मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहते हैं?
अंग्रेजी का Mobile और Phone कहे जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को हिंदी में 'सचल दूरभाष यंत्र' कहते हैं. आइए इसके अर्थ को समझने की कोशिश करते हैं. सचल की अर्थ होता है चलने वाली चीज. मोबाइल फोन इतने छोटे होते हैं कि जिन्हें हम आसानी से लेकर कहीं भी जा सकते हैं. वहीं दूरभाष का अर्थ हुआ कि आप हजारों किलोमीटर बैठे किसी मित्र और साथी या फिर रिश्तेदार से बात कर सकते हैं. यानी जब आप किसी तंत्र के जरिए हजारों-लाखों किलोमीटर बैठे दूर किसी से बात करते हैं तो उसके लिए दूरभाष शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. यंत्र का मतलब होता है मशीन. यहां नेटवर्क मशीन का काम कर रहा है. इसलिए इसका नाम 'सचल दूरभाष यंत्र' हुआ.
भारत मोबाइल फोन का बड़ा मार्केट
भारत मोबाइल फोन का बहुत बड़ा मार्केट है. बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां इंडियन मार्केट में अपने स्मार्टफोन बेच रही हैं. आपको सस्ते दाम में भी मोबाइल फोन मिल जाएगा और महंगे दाम में भी. अगर आप 5 हजार का मोबाइल लेना चाहते हैं तो वो भी मिल जाएगा. अगर आप लाख 5 लाख रुपए का भी फोन लेना चाहते हैं तो वो भी मिल जाएगा.
हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको नई जानकारी मिली होगी. इसी तरह की रोचक जानकारी और अच्छी खबर पढ़ने के लिए आप जुडे़ रहें https://www.theindiadaily.com/ के साथ.