What is Metaverse: हाल ही में एक खबर आई जिसमें एक महिला ने बताया कि मेटावर्स में उसके अवतार के साथ रेप किया गया और इसको लेकर उसने केस भी दर्ज कराया. इस घटना के सामने आने के बाद से इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या मेटावर्स में हुई घटना या फिर जुर्म के लिए असल दुनिया में सजा दी जा सकती है. इतना ही नहीं क्या मेटावर्स को असल दुनिया से जोड़ कर देखना सही भी है या नहीं.
इसी मुद्दे को समझने के लिए आज हम आपको मेटावर्स के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं और भविष्य में इसके चलते होने वाले फायदे और नुकसान पर भी बात करेंगे. आइये एक नजर में प्वाइंट दर प्वाइंट पूरे मुद्दे को समझते हैं.
इसे भी पढ़ें: खतरनाक है डिजिटल दुनिया! Metaverse में एंट्री करने से पहले इन 3 बातों को जानना है जरूरी
मेटावर्स एक आभासी दुनिया (वर्चुअल वर्ल्ड) है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा ने बनाया है. यह इंटरनेट पर आधारित दुनिया है जो लोगों को अपना अवतार बनाकर नए-नए अनुभव लेने की आजादी देती है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि जो अनुभव आप इस असल दुनिया में नहीं ले सकते हैं उसके लिए आप मेटावर्स में जुड़ सकते हैं और उन घटनाओं का अनुभव कर सकते हैं. यह अनुभव इतने रियल होते हैं जिससे लगता है कि आपने यह अनुभव असल दुनिया में ही किए हैं. मेटावर्स में आप अपने डिजिटल अवतार के जरिए घूम-फिर सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं, चीजें खरीद सकते हैं और कई तरह के अनुभव कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Satellite Phone: अगर हर आदमी के पास आ जाएगा सैटेलाइट फोन तो फायदा होगा या नुकसान
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि मेटावर्स एक वर्चुअल रिएलिटी है जो आपका शरीर इस दुनिया में रहने देती है लेकिन आपके कॉन्शियसनेस को दूसरी दुनिया में भेज देती है. यह दुनिया असल दुनिया जितनी ही सच नजर आती है और इसमें होने वाला अनुभव भी उतना सच है. ऐसे में ये क्यों जरूरी है इस पर एक नजर डालते हैं-
इसे भी पढ़ें: Mark Zuckerberg post-apocalyptic bunker: प्रलय से जान बचाने वाला बंकर बना रहे हैं मार्क जुकरबर्ग, जानें कीमत और खासियत
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है क्वांटम कंप्यूटर्स, कैसे बदल देंगे आने वाला इंटरनेट युग
कुल मिलाकर, मेटावर्स भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने की संभावना है. यह हमें अपने रहने, काम करने और खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकता है. हालांकि, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मेटावर्स तक हर किसी की पहुंच को आसान और सुरक्षित बनाया जाए.