menu-icon
India Daily

What is E-Sim Card: जानिए क्या होता है ई-सिम कार्ड और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल?

What is E-Sim Card: ई-सिम कार्ड का इस्तेमाल स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, टैबलेट आदि में कर सकते हैं. ई-सिम को फोन में नहीं डाला जाता है. इसे कंपनी ओवर-द-एयर ही एक्टिवेट करती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
What is E-Sim Card: जानिए क्या होता है ई-सिम कार्ड और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल?

नई दिल्ली. What is E-Sim Card: अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो सिम के बारे में बखूबी जानते होंगे. बिना सिम के कॉल या टेक्सट मैसेज करना अंसभव है. सिम कार्ड साइज बहुत छोटी होती है. स्मार्टफोन में तो इनके स्लॉट और भी छोटे बने होते है. लेकिन अब छोटे से छोटे सिम कार्ड का भी जमाना जाने वाला है क्योंकि मार्केट में ई-सिम कार्ड की एंट्री हो चुकी है. चलिए आपको ई-सिम कार्ड क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें- 27 अरब साल पुराना है ब्रह्मांड, वैज्ञानिकों का हैरान कर देने वाला खुलासा!

What is E-Sim Card । क्या है ई-सिम कार्ड?

सिम का मतलब होता है सब्सक्राइबर आइडेंटिटी माड्यूल. अब इसमें ई शब्द जुड़ गया है. इसका अर्थ है इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी माड्यूल. ई शब्द से ही पता चल रहा है कि ये ऑनलाइन है. यानी जो सिम कार्ड आप फिजकली देखते हैं. यह उससे बिल्कुल अलग है. इसका कोई भौतिक रूप नहीं है. इसे आप छू नहीं सकते, तोड़ नहीं सकते. वहीं, दूसरी तरह आप नार्मल सिम कार्ड को छू सकते हैं, तोड़ सकते हैं.


ई-सिम और नॉर्मल सिम कार्ड

ई-सिम कार्ड का इस्तेमाल स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, टैबलेट आदि में कर सकते हैं. ई-सिम को फोन में नहीं डाला जाता है. इसे कंपनी ओवर-द-एयर ही एक्टिवेट करती है. एक्टिवेशन हो जाने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. जो सुविधा आपको नार्मल सिम कार्ड में मिलती है वही सुविधा ई-सिम कार्ड में भी मिलती है.

कैसे ई-सिम कार्ड एक्टीवेट करें?

कई मोबाइल कंपनियाों में फोन में ई-सिम इस्तेमाल करने का विकल्प दे रही है. अगर आप ई-सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करके ई-सिम को एक्टीवेट करवा सकते हैं.

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आप मैसेज के जरिए ई-सिम कार्ड को एक्टिवेट करा सकते हैं. मैसेज में आपको'eSIM <स्पेस> रजिस्टर्ड ईमेल ID' लिखकर 121 पर SMS कर देना है. इस मैसेज के जवाब में आपको एक मैसेज आएगा जिसके रिप्लाई में "1" लिखकर भेजना होगा. ये कन्फर्मेशन के लिए भेजना होता है कि आप ई-सिम कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं. 

इस प्रॉसेस के बाद आपको  एयरटेल रिप्रेजेंटेटिव से कॉल पर बात करनी होगी. यहां आपकी पहचान कन्फर्म होने के बाद आपको e-SIM का QR कोड रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दिया जाएगा. इस QR कोड को स्कैन करके आप ई-सिम कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको ई-सिम कार्ड की जानकारी जरूर मिली होगी. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कॉमेंट करके अपना अनुभव साझा करें.

यह भी पढ़ें-   चांद पर खरीद सकते हैं जमीन, इतनी है 1 एकड़ की कीमत!