Billionaire Tax: आर्थिक असमानता को लेकर अमीरों पर अलग से टैक्स लगाने की बहस काफी सालों से चली आ रही है. धीरे-धीरे इस बहस की हवा भारत में भी तेज हो रही है. लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा गर्माया. अब एक बार फिर वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट से पहले इसको लेकर चर्चा शुरू हुई है. अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अरबपतियों पर बिलेनियर्स टैक्स लगाने की मांग की है.
कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि अगर भारत में जो अरबपति हैं अगर उन पर बिलेनियर्स टैक्स लगाया जाए तो इससे सरकार को 1.5 लाख रुपये मिल सकते हैं जो कि आम जनता के लिए काफी काम आ सकती है. सरकार उस पैसे का अस्पताल, स्कूल जैसी चीजे बना सकती हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- पूरी दुनिया बिलेनियर्स टैक्स पर राजी होती नजर आ रही हैं. जी20 की अभी अध्यक्षता कर रहे ब्राजील ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें फ्रांस, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी जैसे देशों ने सपोर्ट किया है. दुनिया अरबपतियों पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाने का विचार बना रही है. इसी महीने जी20 की बैठक होने जा रही है जिसमें पीएम मोदी को अपना पक्ष रखना चाहिए.
आपको बता दें कि यह पहली बार मुद्दा नहीं उठाया गया है इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाया जा चुका है. हाल ही में लोकसभा चुनाव के बाद एक सर्वे हुआ जिसमें कई भारतीय इसके पक्ष में है. अर्थ फोर ऑल और ग्लोबल कॉमन्स अलायंस ने एक सर्वे किया था. 74 प्रतिशत भारतीय का यह सोचना है कि अमीरों पर सुपर रिच टैक्स लगने चाहिए.