सैन फ्रांसिसको की AI कंपनी Humane AI ने एक ऐसी इनोवेटिव डिवाइस पेश की है जिसे स्मार्टफोन से रिप्लेस किया जा सकेगा. AI Pin एक ऐसी छोटी डिवाइस है जिसे पहना जा सकेगा. इसके दो पार्ट्स होते हैं. इसके एक हिस्से में बैटरी और दूसरे में ब्लू लेजर प्रोटेक्टर है. ह्यूमेन AI की स्थापना एप्पल के पूर्व डिजाइनर इमरान चौधरी और बेथनी बोंगियोर्नो ने की थी.
इस स्टार्टअप कंपनी का कहना है कि AI Pin स्मार्टफोन का फ्यूचर है. इस डिवाइस में कोई स्क्रीन नही हैं. यह वॉयस कमांड और हाथ के इशारों से कंट्रोल की जा सकेगी. यह डिवाइस AI द्वारा चलती है. इसे तीन कलर में पेश किया गया है जिसमें एक्लिप्स, लूनर और इक्विनॉक्स शामिल है. इसकी कीमत 699 डॉलर (लगभग 58,212 रुपये) है. इसके लिए मंथली सब्सक्रिप्शन 25 डॉलर (लगभग 2,082 रुपये) है.
क्या होती है AI Pin?
AI Pin बिना स्क्रीन वाली वियरेबल डिवाइस है जो यूजर्स को आसानी से बातचीत करने की सुविधा देती है. आप इसे अपने कपड़ों पर कहीं भी पहन सकते हैं, क्योंकि यह छोटा और पोर्टेबल है. AI Pin में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और अलग-अलग सेंसर्स दिए गए हैं जिसमें कैमरा, माइक्रोफोन और एक्सलेरोमीटर शामिल हैं. इसमें एक प्रोजेक्टर भी है जो आपके हाथ के इशारे पर काम करता है.
इस डिवाइस में दो हिस्से है. एक कंप्यूटर और एक बैटरी बूस्टर. बैटरी बूस्टर कंप्यूटर के अंदर एक छोटी बैटरी को चार्ज करता है, जो इसे पूरे दिन की बैटरी लाइफ देता है. जब भी आपको आवश्यकता हो आप बैटरी बदल सकते हैं.
जब तक आप इसे एक्टिव नहीं करते है, यह न तो कुछ सुनता है और न ही रिकॉर्ड करता है. आप डिवाइस के साथ इंटरैक्ट करने के लिए अपनी आवाज, टच या लेज इंक डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिवाइस का अपना नेटवर्क है जो ह्यूमेन नेटवर्क है. यह टी-मोबाइल की सर्विस का इस्तेमाल करता है. इसमें एक बीकन भी है जो आपके पास मैसेज या डिलीवरी अपडेट आने पर आपको सूचित करता है.
बता दें कि डिवाइस में कोई ऐप नहीं है, बल्कि यह AI सेक्शनस् पर काम करता है. यह डिवाइस और क्लाउड पर आधारित है. कंपनी ने कहा है कि इसका OS यह जानता है कि आपको क्या चाहिए. इसके लिए वो सही AI का इस्तेमाल करता है.
AI Pin का इस्तेमाल कैसे करें?
AI Pin में एक अल्ट्रावाइड आरजीबी कैमरा, एक डेप्थ सेंसर और मोशन सेंसर दिया गया है. इसमें एक स्पीकर मौजूद है जो साउंड के लेवल को एडजस्ट कर सकता है. इसमें प्राइवेसी चिप का एक फीचर ट्रस्ट लाइट दिया गया है जो यह बताता है कि यह डिवाइस अपने ऑप्टिकल और ऑडियो सेंसर का इस्तेमाल कब कर रही है. यह डिवाइस सिक्योर और टैम्पर-प्रूफ है. अगर यह डैमेज हो जाता है तो इसके फंक्शनस को आसानी से रिस्टोर किया जा सकता है.
इसकी कीमत 699 डॉलर है. इसमें AI Pin, चार्ज पैड, केबल, एडॉप्टर, केस और बूस्टर शामिल हैं. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 24 डॉलर है जिसमें यूजर्स को AI सर्विसेज, टेक्स्ट, टॉक, डाटा और एक फोन नंबर जैसी सर्विसेज का लाभ मिलेगा. इस डिवाइस को यूएस में 16 नवंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. भारत में लॉन्चिंग की डिटेल्स क्लियर नहीं हैं.