iPhone 15 Series Features: भारतीय बाजारों में Apple iPhone 15 सीरीज ब्रिकी के लिए मौजूद है. एप्पल ने इस सीरीज में 4 फोन लॉन्च किए हैं. इन फोन में कई बेहद शानदार फीचर्स मौजूद हैं. इनसे आप अब तक अंजान होंगे. आज हम इस आर्टिकल में iPhone 15 सीरीज के उन्हीं फीचर के बारे में बताएंगे.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max एल्यूमिनयिम-टाइटेनियम हाइब्रिड बॉडी के साथ आता है. यह थर्मो- मैकेनिकल प्रोसेस का प्रयोग करने का दावा करता है. आईफोन की इस सीरीज में 100 परसेंट रिसाइकल एल्यूमिनियम का यूज किया गया है. यह इसे सस्ता और लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max सीरीज में RAW में 4K60 वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. इससे यूजर्स पोस्ट प्रोसेसिंग के लिए और ज्यादा विवरण और डेटा के साथ वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करता है.
आईफोन 15 सीरीज पिक्सेल बिन्ड फोटो शूट के साथ आता है.यह हाई रिजॉल्यूशन सेंसर प्रोवाइड करता है. iPhone 15 सीरीज में डिफॉल्ट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है. यह कैमरा बेहतरीन फोटो को क्लिक करने में सक्षम है. इस सीरीज में 5x टेलीफोटो लेंस दिए हैं. यह लेंस ऑटोफोकस सिस्टम, 3D सेंशर शिफ्ट के साथ आते हैं.
iPhone 15 सीरीज में पहली बार A17pro चिपसेट दिया गया है. यह इस स्मार्टफोन की स्पीड को बढ़ा देता है. आइफोन की इस सीरीज में पहली बार कस्टम एक्शन का बटन भी दिया गया है.यह यूजर्स को अपनी पसंद की कमांड देने के लिए अनुकूल बनाता है. इस फीचर की मदद से आप कैमरा शटर, वॉयस रिकॉर्डिंग का भी फीचर देता है.
यह भी पढ़ेंः Dream 11 से इनकम टैक्स ने मांग लिए इतने अरब रुपए, कोर्ट पहुंच गई कंपनी, जानें क्या है पूरा मामला!