menu-icon
India Daily

Weather Update: अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा सर्दी का सितम, कोहरे से भी नहीं मिलेगी राहत

Weather Update: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Weather Update

हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
  • अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम यूं ही जारी रहेगा. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक गलन और ठिठुरन से लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है.

गुरुवार को उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान  3.1 डिग्री से 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.  पंजाब, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन और हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है.



उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है. पंजाब के लुधियाना में सबसे कम तापमान  3.1 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में  घने कोहरे छाया रहने की संभावना जताई है.  शनिवार के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.