Weather Update Today: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि, दिन में तेज धूप निकल रही है, लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में अक्टूबर सामान्य से अधिक गर्म रहने वाला है. इसके अलावा, उत्तर पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कभी धूप कभी छांव की स्थिति बनी रहेगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में 10 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. 08 से 09 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने असम और मेघालय में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. 07 से 08 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है.
वहीं, बिहार के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, बक्सर और भोजपुर में बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: Today Top News: सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम में करेंगे दर्शन-पूजन, कांग्रेस में शामिल होंगे इमरान मसूद