एक तरफ उत्तर भारत के लोग जनवरी में झेली कड़ाके की ठंड से पूरी तरह निजात पाते दिख रहे हैं तो वहीं कई राज्यों में अभी बारिश की संभावना मौसम की नई करवट की ओर इशारा कर रही हैं.
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में 19 से 21 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में भी मौसम करवट बदलेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है.
छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 18 से 20 फरवरी के बीच ओलावृष्टि की संभावना है.
दिल्ली में मौसम सुहावना है, दिन में धूप और तापमान हल्का है। न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम तापमान 26°C है.
अन्य राज्य: पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 से 20 फरवरी के बीच तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 21 फरवरी को बर्फबारी होने के चांस रहेंगे और हल्की बारिश होगी.
लखनऊ में 20 और 21 फरवरी को बारिश होने की उम्मीद है. बिहार और झारखंड में घना कोहरा कहीं-कहीं छाया रहेगा. उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावनाएं हैं.
आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.