Weather Update: देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही केरल और तमिलनाडु को लेकर भी मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक तेज बारिश होने को लेकर एलर्ट जारी किया है.
कर्नाटक की अगर हम बात करें तो यहां भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अंडमान एंड निकोबार में 19 अक्टूबर तक हल्की से लेकर मध्यम और मध्यम से लेकर तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज तटीय तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ कर्नाटक के दक्षिणी तट और केरल में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी की गति भी नहीं रुक रही, जानें क्या है आज का भाव
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार हिमालय की पहाड़ियों पर बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इसके साथ ही उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने के संकेत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानें क्या है ताजा भाव