Weather Today: उत्तर भारत में सर्दी का कहर, शीतलहर और घने कोहरे से रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित
Weather Update: उत्तर भारत को ठंड ने अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कहीं-कहीं अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: इन दिनों समूचे उत्तर भारत को ठंड ने अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. आगामी दो दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कहीं-कहीं अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दृश्यता 25 मीटर तक रह सकती है.
कोहरे के प्रकोप के चलते 80 से ज्यादा ट्रेनें 4 से 13 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. 271 उड़ानों को भी देरी या रद्द होने का सामना करना पड़ा है. करीब डेढ़ दर्जन उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और एक उड़ान को दूसरे शहर में डायवर्ट किया गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 41 और घरेलू उड़ानों में 150 से ज्यादा की देरी हुई है.
30 दिसंबर से 2 जनवरी तक बारिश
30 दिसंबर से 2 जनवरी तक इन क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ ज्यादातर प्रदेशों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिल्ली में आज सर्दी बढ़ने की आशंका है क्योंकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं का प्रकोप दिल्ली में भी महसूस हो सकता है.
शीतलहर की चपेट में रहा उत्तर भारत
बृहस्पतिवार सुबह आगरा व बठिंडा में शून्य तापमान था. जबकि बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, पटियाला, अमृतसर, अंबाला व दिल्ली के आयानगर में दृश्यता 25 मीटर थी.
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्कूल बंद
गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 29-30 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टिया रहेंगी.
हिमाचल में बर्फबारी!
हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है.
क्या करें?
कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
यदि आपको ठंड लग रही है, तो अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनें.