Weather Update: इन दिनों समूचे उत्तर भारत को ठंड ने अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. आगामी दो दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कहीं-कहीं अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दृश्यता 25 मीटर तक रह सकती है.
कोहरे के प्रकोप के चलते 80 से ज्यादा ट्रेनें 4 से 13 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. 271 उड़ानों को भी देरी या रद्द होने का सामना करना पड़ा है. करीब डेढ़ दर्जन उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और एक उड़ान को दूसरे शहर में डायवर्ट किया गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 41 और घरेलू उड़ानों में 150 से ज्यादा की देरी हुई है.
30 दिसंबर से 2 जनवरी तक इन क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ ज्यादातर प्रदेशों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिल्ली में आज सर्दी बढ़ने की आशंका है क्योंकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं का प्रकोप दिल्ली में भी महसूस हो सकता है.
बृहस्पतिवार सुबह आगरा व बठिंडा में शून्य तापमान था. जबकि बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, पटियाला, अमृतसर, अंबाला व दिल्ली के आयानगर में दृश्यता 25 मीटर थी.
#WATCH | Delhi: Dense fog grips the National Capital.
— ANI (@ANI) December 28, 2023
(Visuals from areas around the Indira Gandhi International Airport, shot at 12 am) pic.twitter.com/QIHdX6uaec
कोहरे के कारण बस, रेल और हवाई यातायात गंभीर तौर पर प्रभावित हुआ है. दिल्ली में ट्रेन और विमान परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को प्लेटफार्म और हवाईअड्डे पर घंटों बिताने पर मजबूर होना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर विमानों का समय बदलने और कई उड़ानें डायवर्ट होने की वजह से अलग से परेशानी आ रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Visibility affected in Ayodhya as a blanket of dense fog covers the city.
— ANI (@ANI) December 28, 2023
(Visuals shot at 11.15 pm) pic.twitter.com/D8QhO0405q
गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 29-30 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टिया रहेंगी.
हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है.
कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
यदि आपको ठंड लग रही है, तो अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनें.