फ्लाइट के 18 घंटे लेट होने पर गुस्साए यात्री, रनवे पर प्लेन के सामने बैठकर करने लगे भोजन, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कंपनी की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि पहले तो उड़ान 18 घंटे लेट हुई और आखिर में उसका रूट भी बदल दिया गया.
गोवा-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों को उस वक्त रनवे पर ही खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ा जब उनकी फ्लाइट 18 घंटे लेट हो गई. यही नहीं पहले तो फ्लाइट 18 घंटे तक लेट रही और इसके बाद अंत में उसका मार्ग बदल दिया गया. यह पूरा मामला 14 जनवरी का है और गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E2195 से जुड़ा हुआ है. रविवार को इस उड़ान को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर टेक ऑफ करना था लेकिन कोहरे के कारण ऐसा हो न सका. थक हारकर यात्रियों ने अपना खाना निकाला और प्लेन के सामने रनवे पर बैठकर खाना खाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इंडिगो की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास हुआ. पूरे दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलटी ना के बराबर रही. इसी बीच मौसम विभाग ने पूरे एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है.
अगले 5 दिनों तक दिल्ली में पड़ेगी भयंकर ठंड
अभी दिल्ली-एनसीआर वासियों को अगले 5 दिनों तक भयंकर ठंड का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विभाग(IMD) ने सुबह का तापमान 3 डिग्री से नीचे रहने की संभावना जताई है. वहीं आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान आज भी सामान्य से 4 डिग्री नीचे रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम में सुधार की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, धूप निकलने की संभावना बेहद कम है. कोहरे के कारण दृश्यता ना के बराबर रहने के आसार है और सर्दी का सितम जारी रहने की उम्मीद है.