गोवा-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों को उस वक्त रनवे पर ही खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ा जब उनकी फ्लाइट 18 घंटे लेट हो गई. यही नहीं पहले तो फ्लाइट 18 घंटे तक लेट रही और इसके बाद अंत में उसका मार्ग बदल दिया गया. यह पूरा मामला 14 जनवरी का है और गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E2195 से जुड़ा हुआ है. रविवार को इस उड़ान को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर टेक ऑफ करना था लेकिन कोहरे के कारण ऐसा हो न सका. थक हारकर यात्रियों ने अपना खाना निकाला और प्लेन के सामने रनवे पर बैठकर खाना खाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इंडिगो की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
Also Read
Passengers of IndiGo Goa-Delhi who after 12 hours delayed flight got diverted to Mumbai having dinner just next to the indigo plane..@IndiGo6E is the new @flyspicejet #Shame @JM_Scindia @PMOIndia pic.twitter.com/1DTQnDHAMA
— सुधीर गर्ग 🙋 (@thesudhirgarg) January 15, 2024
आखिर में बदल दिया गया फ्लाइट का रूट
18 घंटे के बाद भी यात्री अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच सके क्योंकि उस फ्लाइट को आखिर में मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया था और यह फ्लाइट सोमवार सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर मुंबई पहुंची.
कोहरे के कारण 30 उड़ानों में देरी, 17 उड़ानें रद्द
कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के कारण रेल, हवाई और सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है. कोहरे के कारण 30 उड़ानें देरी से चल रही हैं जबकि 17 उड़ानों को रद्द किया गया है. इसी बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी यात्रियों से अपनी उड़ान के बारे में अपडेट लेते रहने का आग्रह किया है ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी न हो.
Around 30 flights departing from Delhi Airport have been delayed and 17 departing flights were cancelled due to weather conditions: Airport Sources
— ANI (@ANI) January 16, 2024
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास हुआ. पूरे दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलटी ना के बराबर रही. इसी बीच मौसम विभाग ने पूरे एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है.
अगले 5 दिनों तक दिल्ली में पड़ेगी भयंकर ठंड
अभी दिल्ली-एनसीआर वासियों को अगले 5 दिनों तक भयंकर ठंड का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विभाग(IMD) ने सुबह का तापमान 3 डिग्री से नीचे रहने की संभावना जताई है. वहीं आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान आज भी सामान्य से 4 डिग्री नीचे रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम में सुधार की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, धूप निकलने की संभावना बेहद कम है. कोहरे के कारण दृश्यता ना के बराबर रहने के आसार है और सर्दी का सितम जारी रहने की उम्मीद है.